पटवा समाज ने श्रद्धा पूर्वक की भगवान नरसिंह देव की पूजा

6

विशाल भंडारे का भी किया आयोजन, भक्तों ने जमकर चखा प्रसाद

लालगंज (रायबरेली), क्षेत्र के ऐहार गांव में सोमवार को पटवा समाज की ओर से भगवान नरसिंह देव की पूजा-अर्चना बड़े ही श्रद्धा से की गई। समाज के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और भगवान नरसिंह की विधिवत पूजा अर्चना कर जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव के नरसिंह बाबा के मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। भक्तिमय माहौल में पूजा की शुरुआत हुई। जहां सुबह से ही स्थानीय और दूर दराज से आए भक्तों का तांता लग गया।

श्रद्धालुओं ने भगवान नरसिंह की आरती की और उन्हें भोग अर्पित किया। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए, जबकि महिलाओं ने भगवान नरसिंह के गीत गाए। पूजा के समापन पर समाज के सभी सदस्यों ने एक साथ भगवान नरसिंह से समाज के कल्याण और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। गांव निवासी रजनीश पटवा, कमल पटवा, अजय, सुशील, मिथिलेश पटवा, बिरजू, पवन पटवा, अजय पटवा, शुभम , शिवकुमार फौजी, अंजनी पटवा सहित समाज के अन्य युवाओं ने आयोजन की व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग दिया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click