महराजगंज रायबरेली।
ससुराल जनों द्वारा दहेज क़ी मांग, पति द्वारा दूसरे से सम्बन्ध बनाने का दबाव एवं अप्राकृतिक संबन्ध का वीडीओ बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला संज्ञान में आतें ही पीड़िता क़ी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल दो महिला समेत 5 के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के वसालत नगर मजरे असर्फाबाद का है। कोतवाली पुलिस क़ो दी गयी तहरीर में फुरसतगंज जिला अमेठी निवासिनी पीड़िता ने बताया क़ी उसका विवाह एक वर्ष पूर्व वसालत नगर में कृपा शंकर पुत्र परीदीन के साथ हुआ था। पीड़िता ने दी गयी तहरीर में बताया क़ी शादी के बाद उसका पति दूसरे से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता था जिसकी शिकायत सास ससुर व जेठ जेठानी से करने पर मोटरसाइकिल दहेज में ना लाने क़ी बात कह ससुराल वाले मार पीट करतें थे। पीड़िता ने बताया क़ी आए दिन मेरे पति मेरी अश्लील वीडीओ बनाकर ब्लैकमेल करतें थे। जिस पर वह मायके चली गई। फिर भी ससुराल वालो व पति के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने बताया क़ी प्रकरण संज्ञान में आतें ही पीड़िता के पति, सास ससुर व जेठ जेठानी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आरोपितो के खिलाफ कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट