मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिजनौडा गांव निवासी सुरेश पुत्र बद्दू (25) ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने के वियोग में आकर अपने छत में जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिस पर आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों की मदद से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से हालत गंभीर होने की स्थिति पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिजनौडा गांव निवासी सुरेश की शादी बांदा जिले के चिल्ला थाना स्थित चकला गांव में हुई थी शादी होने के बाद सुरेश बाहर कमाने के लिए चला गया था। सुरेश के कमाने जाने के बाद उसकी पत्नी भी अपने मायके चली गई थी, जब सुरेश वापस अपने गांव आया और अपनी पत्नी को बार-बार बुलाया लेकिन फिर भी उसकी पत्नी अपने ससुराल नहीं आई। जिससे उसने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जो कि लोगों को अचंभित करने वाली है। बताया गया कि उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी जिस के वियोग में आकर कल उपरोक्त सुरेश ने ही डाई पी ली थी। लेकिन डाई पीने के बाद परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से इलाज के बाद उसे घर भिजवाया गया था। लेकिन लगातार पत्नी द्वारा ससुराल आने से इनकार करने की बात को लेकर आज फिर इसी युवक ने अपने घर की छत में जाकर पेट्रोल डाल अपने ही ऊपर आग लगा ली। जैसी ही यह घटना लोगों के पास पहुंची तो आग की तरह फैलने लगी। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
एम डी प्रजापति रिपोर्ट