पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ प्रतापगढ़ प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

53

प्रतापगढ़, एक दैनिक हिंदी समाचार पत्र में काम कर रहे पत्रकार के खिलाफ खंड विकास अधिकारी द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि हिंदी दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय प्रहरी भारत के संवाददाता जन्मेजय सिंह के खिलाफ खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा द्वारा फर्जी तरीके से मांधाता कोतवाली में एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जबकि एससी एसटी एक्ट दर्ज कराने वाले सफाई कर्मी इंद्रपाल ने प्रार्थना पत्र देकर बीडीओ के खिलाफ जनमेजय को फसाने के लिए धमकी देने का आरोप लगा चुका है। इसके बाद भी मांधाता कोतवाल ने फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके खिलाफ प्रतापगढ़ प्रेस क्लब ने अध्यक्ष पवन कुमार सिंह महामंत्री आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर उपाध्यक्ष गिरीश पांडे , कोषाध्यक्ष प्रताप विक्रम सिंह पूर्व अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत सिंह सोम , अवनीश मिश्रा, आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click