रायबरेली – पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अनीता वर्मा प्रदेश महिलाविंग प्रदेश प्रभारी संगठन के नेतृत्व में रायबरेली जिले के क्षेत्रीय पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा तथा पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या में क्षेत्रीय पत्रकारों ने सरकार को कोसते हुए बताया है कि पत्रकार समाज का वह आईना होता है। जिससे समाज में कुसंगतियों तथा समाज की बुराइयों से बाहर निकल के दिन रात मेहनत करता है। उसके बाद भी लगातार बिना वेतन धूप छांव गर्मी जाड़ा में निरंतर अपने कार्य में लगे रहते है। उसके बावजूद भी लोग उन्हीं की हत्या करने में तुले हुए है। वहीं सरकार के प्रयासों के बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिससे आम जनमानस तो बहुत दूर जहां पर विधायक मंत्री ही नहीं सुरक्षित है। वहां पत्रकार कैसे सुरक्षित रहेंगे वहीं पत्रकार समाज कल्याण समित के सचिव दीपक कुमार ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हत्यारों को शीघ्र फांसी दी जाए। अनीता वर्मा महिलाविंग प्रदेश प्रभारी ने कहां है कि पीड़ित परिवार को पंचास लाख नगद तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए अगर सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है। तो शीघ्र ही पत्रकार समित कल्याण की ओर से लखनऊ में विशाल धरने का प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे पत्रकारों की ताकत का एहसास वर्तमान सरकार को कराया जाएगा। इस मौके पर अनीता वर्मा महिलाविंग प्रदेश प्रभारी, विकास वर्मा जिला उपाध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार त्रिवेदी महासचिव, अरुण कुमार दीक्षित जिला सचिव, प्रदीप कुमार द्विवेदी मीडिया प्रभारी, राम भवन संगठन मंत्री, पीएसकेएस जगतपाल पटेल जिला सचिव, शिवम पटेल, अरुण कुमार दीक्षित जिला सचिव, संगठन मंत्री लखनऊ गोपाल कृष्ण अगनोत्री, सचिव दीपक कुमार रायबरेली, संदीप गौतम अंजनी कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट