दिवाकर त्रिपाठी
खीरों(रायबरेली) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता बीरेन्द्र यादव ने खीरों मे एक गोष्ठी का आयोजन किया । गोष्ठी की अध्यक्षता मोहम्मद सईद बाबा ने व संचालन फजल भाई ने किया। गोष्ठी में समस्त पत्रकारों व समाचार पत्र विक्रेताओं को जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खीरों कस्ब के रायल रेस्टोरेन्ट में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र यादव ने कहा की आज के इस बदलते समय में नेता जनता से वोट लेने के बाद उन्हे नजरंदाज करते हैं। जनता की वोट लेकर नेता बनते ही वही जनप्रतिनिधियों द्वारा भोली भाली जनता का सम्मान , व उनके स्वाभिमान की रक्षा नही की जाती है । जनता से किए हुए अपने वादे भूल जाते है। यहाँ के जनप्रतिनिधियों व सम्मानित जनता के सम्मान व स्वाभिमान को सुरक्षित रखने के लिए मैंने हरचन्द्रपुर विधान सभा के साथ खीरों ब्लाक की जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है । जिसके लिए सबसे पहले आप लोगो से परिचय होना जरूरी था। परिचय के क्रम मे मैंने सबसे पहले मीडिया के साथियों के साथ ही सम्मानित समाचार पत्र विक्रेताओं के साथ खीरों कस्बा मे पहली गोष्ठी का आयोजन किया हैं। मेरी मीडिया से जुड़े लोगो के साथ ही सम्मानित समाचार पत्र विक्रेताओं से अपील है कि जिस तरह से आप लोग गाँव – गाँव जाकर लोगो की समस्याओं को अपनी खबर के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाते है । ठीक उसी प्रकार से यहाँ की जनता के दुख दर्द की जानकारी मुझे भी देते रहेंगे। मैं आप लोगों द्वारा दिये गए सुझाव व जानकारी पर अमल करते हुये सम्मानित जनता के सम्मान व स्वाभिमान तथा हक की आवाज को उठाकर शासन प्रशासन से उन्हे न्याय दिलाने का काम करूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायन शुक्ला , सईद बाबा , प्रधान संघ खीरों के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी , सपा नेता बृजेश यादव , मोहम्मद अहद ने उन्हे आश्वासन दिलाया की आप समाज की रक्षा के साथ अपना राजनीतिक कदम आगे बढ़ाओ ,आप जिला पंचायत के साथ ही बिधायक बनकर जिले के बाद प्रदेश मे अपना वर्चस्व कायम करो । सभी लड़ाइयो मे यहाँ की जनता आप के कदम से कदम मिलाते हुये आप के साथ होगी । इस मौके पर राजेश मिश्रा , विनोद शर्मा , आदित्य शर्मा , राहुल श्रीवास्तव , प्रेम गुप्ता , ईसू गुप्ता , नीरज गुप्ता , नीरज ,सूरज , अजय , राज बहादुर कोरी , मोहम्मददीन , आदि सहित काफी संख्या मे उनके समर्थक मौजूद रहे।