मौदहा( हमीरपुर), मौदहा विधानसभा सीट पुनः बहाल कराने के संबंध में कस्बे के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियो ने हुंकार भरते हुए राज्यपाल महोदय को उप जिला अधिकारी के माध्यम से पत्र सौंपकर विधान सभा सीट बहाल किए जाने की जोरदार मांग की है। कस्बे के बुद्धिजीवी समाजसेवी तथा ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजते हुए बताया कि आजादी के बाद से ही देश व प्रदेश की राजनीति में मौदहा विधानसभा सीट का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरकर देश दुनिया में नाम रोशन किया था।
इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र सुनील शास्त्री भी चुनाव लड़ चुके हैं घटना चक्र के कारण मौदहा विधानसभा सीट सन 1912 में समाप्त कर दी गई जिससे दर्जनों गांवों को पड़ोसी जनपद महोबा और हमीरपुर सदर विधानसभा सीट से जोड़ दिया गया मौदहा तहसील के एक सैकड़ा से अधिक गांव का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है विधानसभा सीट पहले से ही उत्तर प्रदेश में पिछडे क्षेत्र में गिनी जाती रही है इस सीट के समाप्त होने पर यातायात सड़क शिक्षा उद्योग के क्षेत्र में स्थितियां अत्यंत दयनीय होती जा रही है जिसका सबसे बड़ा कारण इस विधानसभा सीट का ना होना है यहां के लाखों लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है इसलिए विधानसभा सीट को बहाल किया जाना राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है इस अवसर पर विद्या देवी पालीवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पथिक, नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद, पूर्व विधायक बशीरुद्दीन ,सभासद शिवकुमार सोनी ,याकूब गाड़ी, बाबूराम सभासद प्रधान संतोषी आदि ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनो प्रधान व ग्रामीणों ने जोरदार मांग की है।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति
पत्र सौंपकर विधान सभा सीट बहाल किए जाने की जोरदार मांग की है
Click