धर्म नगरी चित्रकूट में कथा वाचक का चोला ओढ़कर पद्म विभूषण का पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के द्वारा ग्राम कामता के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोगो मे व्यापक आक्रोश व्याप्त है। महंत प्रेम पुजारी दास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामता की जमीन पर स्थानीय लोगो ने मूक, बधिर प्रज्ञाचक्षु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है।शासकीय विद्यालय की जमीन पर कब्जे की भनक लगते ही ग्राम कामता के लगभग दो सौ से अधिक लोग विद्यालय में पहुंच कर अधिकारियों के सामने ही हंगामा करने लगे। साथ ही अधिकारियों के उपर ही मिली भगत करके जगद्गुरु राम भद्राचार्य जी के द्वारा संचालित तुलसी प्रज्ञा चक्षु मूकबधिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा कर अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने लगे।मौके पर मौजूद एसडीएम,SDOP, नायब तहसीलदार,CMO ने किए जा रहे अवैध कब्जे को रुकवाते हुए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर कहीं लोगो का आक्रोश शांत हुआ। चित्रकूट में राजस्व अधिकारियो और भूमाफियाओं की जुगलबंदी से आए दिन बेशकीमती जमीनों को लेकर विवाद की स्थितियां उत्पन्न होती रहती हैं। वहीं इस मामले पर कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार राम मोहल्ला मंदिर प्रबंधन ने विद्यालय की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे पर कड़ी आपत्ति जताई है। गौर तलब है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के द्वारा संचालित तुलसी प्रज्ञा चक्षु मूक बधिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधन द्वारा सरकारी विद्यालय की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर चित्रकूट के संतों में 2 फाड़ होते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। कामद गिरी प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर के दिवंगत पूर्व महंत प्रेम पुजारी दास के नाम पर स्थापित शासकीय विद्यालय की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर अब चित्रकूट के 2 बड़े संतो के आमने सामने होने की स्थिति बन रही।कामद गिरी प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार राम मोहल्ला मंदिर के संत मदन गोपाल दास ने कहा कि ग्राम कामता के पटवारी हलका की आराजी न. 1016 के शासकीय विद्यालय की जमीन पर कब्जे के इस मामले को संतो के बड़े मंच में भी उठाया जाएगा।
सतना से विनोद शर्मा की रिपोर्ट।