पनवाडी ब्लाक में आयोजित एक दिवसीय कृषि निवेश मेले में जैविक खेती पर दिया गया जोर

49

महोबा , पनवाड़ी विकासखंड सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुद्रढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। कृषि मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्रीप्रकाश अनुरागी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं एवं ड्रोन इस्तेमाल की जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डॉ हरी प्रकाश नामदेव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी यथा जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण, आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना और सोलर पंप योजना आदि की जानकारी किसानों को विस्तृत रूप से दी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रामसेवक चौरसिया पूर्व प्रधान वैज्ञानिक एनबीआरआई लखनऊ द्वारा किसानों को उन्नतशील तकनीकी अपनाते हुए अधिक उत्पादन लेकर आय बढ़ाने के उपाय बताए गए एवं रुद्र प्रताप मिश्रा जैविक खेती विशेषज्ञ को ऑर्डिनेटर ग्राम उन्नति संस्थान द्वारा कृषकों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गई।

डॉ0 भानु प्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी पनवाड़ी द्वारा किसानों को गौ संरक्षण और टैगिंग की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मंडल महामंत्री आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा मेला प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर उनसे जानकारी ली एवं कार्यक्रम आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में जयनारायण चन्सोरिया जिला सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कृषि विभाग के अनिल कुमार, संजय कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, शीतल प्रसाद,महेंद्र कुमार, प्राविधिक सहायक, ऋषिकेश द्विवेदी बीटीएम, सत्येंद्र सिंह,अशोक कुमार एटीएम, सुनील कुमार रावत कम्प्यूटर ओपरेटर आपदा मित्र, कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click