रायबरेली। रायबरेली में शनिवार को चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने सुबह करीब साढे 8 बजे बछरावां पहुंची जिले की नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सीनियर आईएएस आराधना शुक्ला ने बछरावां कस्बे में स्थित गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज में चल रही हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। बड़े पैमाने पर अव्यवस्थाओं को देखकर नोडल अधिकारी का पारा हाई हो गया। इस दौरान उनके साथ महराजगंज एसडीएम विनय कुमार भी मौजूद रहे। विदित हो कि शनिवार को गांधी विद्यालय में केवल 13 कक्षों में ही परीक्षा संचालित हो रही थी। 13 कक्षों के सापेक्ष केवल 24 कक्ष निरीक्षक ही उपस्थित थे। वहीं हाई स्कूल के 345 परीक्षार्थियों के शापेक्ष केवल 317 परीक्षार्थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा देते मिले वहीं 28 छात्र अनुपस्थित मिले। परीक्षा कक्ष नम्बर 17 में केवल एक ही कक्ष निरीक्षक होने के कारण रिलीवर की तैनाती उस कमरे में कराई। क्योंकि विद्यालय के सचल दल में 3 अध्यापक और रिलीवर में 3 अध्यापकों की ड्यूटी पहले से ही लगाई गई थी। वही रूम नंबर 15 में दोनों कक्ष निरीक्षक विद्यालय के बाहर के लगे होने के कारण उसकी भी पूछताछ केंद्र व्यवस्थापक विनोद कुमार द्विवेदी से की। सबसे अचंभित बात तो यह थी कि परीक्षा शुरू हुए एक घंटे से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी हाल में तैनात कक्ष निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी केवल बच्चों की कॉपी पर साइन ही कर रहे थे। इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संतोष कुमार अवस्थी को तत्काल कक्ष से रिलीव करने के लिए कहा और उनके स्थान पर रूम नंबर 24 से कक्ष निरीक्षक प्रज्ञा को हाल में भेजने के लिए निर्देश दिए। यही नहीं परीक्षा कक्षों में बहुत कम रोशनी थी किसी तरह बच्चे आंखें गड़ाकर पेपर हल कर रहे थे। इस पर केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल रोशनी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। वहीं कॉलेज के 12 लेक्चरर व 17 एलटी ग्रेड के टीचर होने के बावजूद अध्यापकों की कमी दिखी। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि विद्यालय के 13 लोगों की ड्यूटी बाहरी विद्यालयों में लगा दी गई। इस पर भी नोडल अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। वहीं कार्यालय में पेपर व बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की सीलिंग व उनके रखरखाव का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी की जहां पर पूरे कक्ष का चित्र न दिखाई पड़ने के कारण कैमरे के एंगल को भी ठीक करने के लिए कहा। विद्यालय के निरीक्षण के बारे में जब हमारे संवाददाता ने नोडल अधिकारी से की तो उन्होंने बताया कि यहां पर रोशनी की व्यवस्था ठीक नही है, कैमरे का एंगल भी ठीक नहीं है तथा इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों की भी कमी है। जिस पर निर्देशित किया जाएगा। वहीं संवाददाता द्वारा विद्यालय के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कमियों को नोट कर लिया गया है जांच करके कार्यवाही की जाएगी। उनके इस सघन निरीक्षण अभियान के दौरान केंद्र व्यवस्थापक विनोद कुमार द्विवेदी, परीक्षा प्रभारी अजय कुमार अवस्थी, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नीरज निरंजन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज व स्टैटिक मजिस्ट्रेट हौसला प्रसाद यादव एडीओ आईएसबी हरचंदपुर मौजूद रहे।
परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था देख दंग रह गईं नोडल अधिकारी, दिए सख्त निर्देश
Click