इचौली (हमीरपुर ) , मौदहा क्षेत्र के ग्राम इचौली में आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम सचिवालय इचौली में किया गया। जिसमे पशु चिकित्सको द्वारा क्षेत्र के पशुपालको को पशुओ में होने वाले रोगो गलाघोटू, खुरपका, मुँहपका, लम्पी,पीपीआर, कृमिनाशक दवापान, एव बाँझ पन समन्धी की जानकारी दी गई, पशुओ में होने वाले रोगो की रोकथाम के लिए किसानों को जानकारी देते हुये डॉ उपेन्द्र सिंह ने पशु पालको को बताया कि मवेशियो को हर तीन महीने में पेट के कीड़े कि दवा देनी चाहिए। थनैला बिमारी के बचाव के लिए दूध निकालने से पहले व बाद में पोटेशियम परमाईगेट को पानी में डालकर थनो की धुलाई करना चाहिए। जिससे थनैला बिमारी नहीं होगी। मेले में पशुधन क्रेडिट फ़ार्म भी भराये गए है। मेले में मुख्य अतिथि किसान गंगादीन वर्मा, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ सलीम, राजेश पाल, निजाम अली, सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति
पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम सचिवालय इचौली में किया गया
Click