महराजगंज, रायबरेली। जहां बरसात में पशु आश्रय केंद्रों पर अत्यधिक कीचड़ होने से गौचरों की स्थिति दयनीय है। वहीं नगर पंचायत की देखरेख में संचालित कान्हा गौशाला में पशुओं को दी जाने वाली सुविधाएं क्षेत्र ही नहीं वरन मुख्यालय में स्थित गौशालाओ को आईना दिखा रही।
बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सपनों को पंख देने का कार्य नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला कर रही जहां गौवंशो को हरी दूब देने के लिए बाकायदा नगर पंचायत द्वारा दो एकड़ में चरी की खेती कराई जा रही वहीं साफ सफाई के लिए कर्मी तथा पशु चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी साफ साफ देखी जा सकती है।
मौजूदा गौशाला में नगर अध्यक्ष सरला साहू द्वारा इंटरलाकिंग कराने से वर्षा ऋतु में होने वाले कीचड़ बोदे से भी गौवंशो को मुक्त रखा गया है तो वहीं गौचरो की संख्या को अधिक देख गौशाला का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने का स्टीमेट बीजेपी नेता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा शासन को भेजवाया गया है।
मामले में ईओ अपर्णा मिश्रा नें बताया की गौशाला में जानवरों को चारा भूसा देना का समय सुबह 7 बजे व शाम 4 बजे निर्धारित है वहीं दोपहर व सायं चारा-पानी करने के बाद साफ सफाई कराई जा रही, जिसके लिए कान्हा पशु आश्रय स्थल पर गौशाला प्रभारी की तैनाती भी नगर पंचायत द्वारा की गयी है।
वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू नें कहा की मानव रूप में गौ सेवा के पुण्य से बढ़ कर कुछ नहीं। खुद के गिरेबां में झांकने के बजाए दूसरों को नीचा दिखाने वालों को जनता नें खुद ब खुद सबक सीखा दिया है।
- अशोक यादव एडवोकेट