रायबरेली। कहने को तो उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक पुलिस वाह मित्र पुरुष के रूप में समाज में जाना जाता है, लेकिन रायबरेली जनपद में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला निकल कर सामने आया है जहां पर एक होमगार्ड की गाड़ी का थाने के अंदर खड़ी उसकी गाड़ी का उसके ही थानेदार द्वारा चालान कर दिया जाता है यही नहीं उसका खड़ी गाड़ी पर हेलमेट व नो पार्किंग का भी चालान कर दिया जाता है यह हम नहीं, बल्कि स्वयं पीड़ित होमगार्ड की जुबानी बता रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे यह पूरा मामला जनपद के किस थाने का है तो हम आपको बताते चलें रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाने में तैनात होमगार्ड राम किशोर भारती व हौसला प्रसाद मिश्रा ने अपने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि 28 अक्टूबर को यह दोनों अपनी बैंक की ड्यूटी को खत्म करके सुबह 5:00 बजे घर को वापस आ रहे थे।
तभी रास्ते में खनन कर रहे ट्रैक्टर ने इन दोनों लोगों को देखा तो पुलिस वालों को आता देख समझकर ट्रैक्टर चालक ने दोनों होमगार्डों की बाइक पर टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों होमगार्ड सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिर पड़े जिसके बाद दोनों होमगार्ड घटना की सूचना अपने थाने के मुंशी को बताई तो मुंशी में उन होमगार्ड से कहा कि पूरी घटना ऐसो साहब को आप बताओ जिसके बाद दोनों होमगार्ड ने जब अपनी पूरी घटना की सूचना अपने थानेदार को बताई तो थानेदार द्वारा कोई कार्यवाही ना करते हुए उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया गया।
वही दूसरे दिन पुनः जब यह दोनों होमगार्ड न्याय के लिए थानेदार के पास गए तो थानेदार द्वारा इनकी थाने में खड़ी बाइक का नो पार्किंग और बिना हेलमेट का चालान गुरबक्श गंज थानेदार द्वारा कर दिया गया जिसके बाद कई दिनों तक न्याय न मिलने पर दोनों होमगार्ड आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे यहां पीड़ित दोनो होमगार्ड ने बताया कि हमें उच्च अधिकारियों द्वारा न्याय मिलना चाहिए व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
वही जब इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी गुरबख्शगंज देवेंद्र भदौरिया से बात करी गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास होमगार्ड द्वारा कोई शिकायत लेकर नहीं आया था वही गाड़ी के चालान की बात करी जाए तो उन्होंने बताया कि हर रविवार को सामूहिक रूप से थाने की सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सफाई करते हैं 1 दिन पूर्व इन दोनों होमगार्ड को वाहन को दूसरे स्थान पर खड़ा करने व वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के निर्देश दिए थे जिसका इन दोनों होमगार्डों ने पालन नहीं किया जिस कारण इनके वाहन का हेलमेट व नो पार्किंग का चालान किया गया है।
- अनुज मौर्य