पांच ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

21

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। कहावत है कि ताले शरीफों के लिए होते हैं चोरों के लिए नहीं . यह कहावत राजू सोनी के यहां हुई भीषण चोरी ने सच साबित कर दी . जब बेहद चाक चौबंद इंतजाम को चोरों ने धता बताते हुए वारदात को अंजाम दे डाला . और किसी को भनक लगे बगैर चुपके से भाग जाने में सफल भी रहे .
राजू सोनी को आवास कोतवाली से महज एक फर्लांग दूर महोबा मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य के निकट है . राजू ने सीसीटीवी तो नहीं लगवा रखे थे लेकिन जेवरातों को वह पांच तालों में कैद करके रखता था ताकि चोर भी बाल बांका न कर सके .

लगता है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने राजू सोनी के घर और उसकी गतिविधि की पूरी रेकी कर रखी थी . तभी तो राजू के सपत्नीक झांसी जाते ही चोरों ने रात में धावा बोल दिया . चोरों को वारदात को अंजाम देने के लिए घर के पांच मजबूत , बडे व ब्रांडेड कंपनियों के तालो को सहजता से धराशाई कर दिया . चोरों ने नकदी, सोना व चांदी का एक भी आभूषण घर में नहीं छोडा . चौंकाने वाली बात यह है कि मजबूत ताले टूटते रहे और पास पडोस में किसी को भनक तक न लगी . नजदीक में ही पेट्रोल पंप भी है .

डेढ दो साल पहले भी नगर में कई चोरियां हुई थीं और चोरों ने नगर के प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाया था . तब भी एक भी चोर पकडा जा सका था .

पीड़ित राजू सोनी के बड़े भाई आदित्य सोनी अर्तरा ने पुलिस से कहा कि हमारे भाई का जीवन आज खत्म हो गया अगर चोरी न खुली और सामान नहीं मिलने पर पुलिस के सामने परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे।

Click