पात्र श्रमिकों को मिलेगी आपदा राहत में नकद धनराशि

14

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा ‘‘आपदा राहत सहायता योजना’’ संचालित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान अद्यतन जमा हो, पात्र है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को एक मुश्त रूपये 1000/- (एक हजार रूपये मात्र) की धनराशि बोर्ड द्वारा देय होगी। आर्थिक सहायता धनराशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से अंतरित की जा रही है।

उक्त के अतिरिक्त ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके द्वारा श्रमिक पंजीयन प्रमाण-पत्र का नियमित अंशदान जमा नहीं किया गया है अथवा जिन निर्माण श्रमिकों द्वारा अभी तक उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं कराया गया है ऐसे सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की जाती है कि कोविड-19 महामारी के बचाव को ध्यान में रखतें हुये एवं कार्यालय में भीड़ एकत्रित न हो के कारण आनलाइन श्रमिक पंजीयन व अंशदान (नवीनीकरण) जमा करनें हेतु अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र (सी0एस0सी0 सेंटर) में जाकर आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराकर आनलाइन श्रमिक पंजीयन व नवीनीकरण करा सकतें है। जिसकी बेबसाइट- upbocw.in है।

श्रमिक पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख- 01 नवीनतम फोटो, आधार कार्ड , बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं विगत 12 माह में निर्माण श्रमिक के रूप में किये गये कार्य का प्रमाण पत्र।

श्रमिक पंजीयन का नवीनीकरण (अंशदान) हेतु आवश्यक अभिलेख- 01 नवीनतम फोटो, श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं विगत 12 माह में निर्माण श्रमिक के रूप में किये गये कार्य का प्रमाण पत्र।

श्रम विभाग महोबा द्वारा जनपद में स्थित वाणिज्यक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकान, सेवाप्रदाता, भवन के्रशर मालिकों, खनन पट्टा धारकों, दाल मीलों होटलों आदि के मालिक एवं उनमें कार्यरत कार्मिक तथा सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की जाती है कि वह कोविड- 19 से बचाव के लिये आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें, ताकि कोरोना महामारी से वचाव एवं स्व मूल्यांकन किया जा सके। यह ऐप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्व मूल्याकंन के लिए भारत सरकार आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है जो कारोना (कोविड-19) वायरस के खतरें एवं जोखिम का आंकलन करनें में नागरिकों की मदद करेंगा। यह मोबाइल एप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आसपास मौजूद लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। यह मोबाइल ऐप दोनों तरह के मोबाइल आॅपरेटिंग साॅफटवेयर के लिये उपलब्ध है। उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय ऐप के निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन किया जा सकता है।

Click