महोबा , उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर 14 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान, आगामी उत्तर प्रदेश दिवस, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत भव्यता एवं स्वच्छता हेतु रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा स्वयं सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया, निर्देशित किया गया कि हमें सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है, न सिर्फ अपने घर और कार्यस्थल को साफ रखना है, वरन आसपास भी इस व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गयी कि स्वच्छता के इस महा अभियान में एक साथ मिलकर अपने गांव व कस्बे में अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागी बने। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों, पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुए थाना, शाखा व पुलिस लाईन की साफ-सफाई की गई। सफाई अभियान में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया व अपने-अपने नियुक्ति थाना, चौकी, कार्यालयों, आवासीय बैरकों, मेस, शौचालय इत्यादि की वृहद स्तर पर साफ-सफाई की गयी तथा वहाँ लगे कूलर, पंखों, कम्प्यूटर इत्यादि की साफ सफाई कर परिसर के आस-पास कचरों को हटाकर उनका निपटान कराया गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं साफ सफाई कर सभी को स्वच्छता का दिया संदेश
Click