पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनन्दन ने शहर का भ्रमण कर देखी ट्रैफिक व्यवस्था

18

जाम की समस्याओं से निजात पाने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

● कल करेंगे व्यापारियों के साथ बैठक

बाँदा—जनपद के नये पुलिस अधीक्षक ने कल जिले की कमान सम्हाली, चार्ज सम्हालते ही जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जनपद की कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे । इसी क्रम में आज जनपद के पुलिस अधीक्षक ने आज शाम शहर में जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये शहर क्षेत्र का पैदल ही भ्रमण किया और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने व शहर को जाम की समस्या से निजात के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को कार्य योजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश जारी किए ।पुलिस अधीक्षक कल व्यापारियों के साथ भी बैठक कर शहर की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करेंगे ।

गौरतलब है कि जनपद के नए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज शाम शहर में जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर बांदा को कार्य योजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही शहर में आम जनमानस को समस्याओं का सामना न करना पड़े इस चीज की रणनीति तथा कुशल आवागमन की व्यवस्था हेतु शहर के व्यापारियों के साथ कल बैठक की जाएगी उनके सुझाव एवं शहर में लगने वाले जाम से कैसे निपटा जाए। इस पर मंथन किया जाएगा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को पर्याप्त पुलिस बल लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी निर्देश दिए गए साथ ही प्रभारी यातायात को भी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी यातायात उपस्थित रहे।

Click