रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●परेड के दौरान ग्रहण किया मान प्रणाम ।
●डायल 112 का भी लिया जायजा ।
बाँदा — चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने आज पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पुलिस लाइन में परेड,पुलिस लाइन परिसर,आवसीय स्थल, डायल–112,जनपद नियंत्रण कक्ष, परिवहन शाखा सहित गड़ना कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर,कैंटीन चक्की,राशन के अभिलेखों को चेक किया, जो सन्तोष जनक रहा ।
आपको बतादे कि आज चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षण के सत्य नारायण ने आज पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण की सुरुआत परेड से की गई इसके बाद मान प्रणाम ग्रहण कराया, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने परेड के दौरान जवानों की टोलियों को चेक किया साथ ही साज सज्जा व वर्दी का टर्न आउट भी चेक किया । निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाईन परिसर का निरीक्षण किया गया व साफ सफाई का जायजा लिया । साथ ही प्रतिसार निरीक्षण पुलिस लाइन को निर्देशित किया कि पुलिस लाइन में आवासीय स्थानों को साफ एवं स्वच्छ रखे । समय समय पर सफाई अभियान चलाकर पुलिस लाइन को साफ एवं स्वच्छ रखे । पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के .सत्य नारायण ने पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान डायल–112 व जनपद नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया नियुक्त कर्मचारियों से उनके कर्तव्य के बारे में जानकारी प्राप्त की, सभी कर्मचारियों द्वारा बारी बारी से अपना जवाब सन्तोष जनक दिया गया । तदोपरांत पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण द्वारा पुलिस लाईन की परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया वाहनों की साफ सफ़ेव परिवहन शाखा का जायजा लिया गया तथा उनके अभिलेखो का अवलोकन किया साथ ही प्रभारी परिवहन शाखा को निर्देशित किया कि प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियों का रूटीन चेककप भी कराया जाए ।सीसीटीवी कैमरो का दुरूस्ती करण कराया जाए साथ ही थानों थानों में चल रहे वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा के सत्य नारायण द्वारा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया था वहाँ रखे समस्त प्रकार के शस्त्रो को चेक किया व दंगा निरोधक उपकरणों को भी चेक किया साथ ही निर्देशित किया कि समय समय पर कर्मचारियों को फायरिंग कराना सुनिश्चित करे साथ ही समय समय पर शास्त्रों की साफ सफाई की जाए ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने पुलिस लाइन में उपस्थित अभिलेखों को चेक किया, गड़ना कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर,कैंटीन चक्की,राशन के अभिलेखों को चेक किया । सभी मे टिप्पणी सन्तोष जनक पाई गई । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बाँदा, अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा क्षेत्राधिकारी सदर,बबेरू,नरैनी,अतर्रा, प्रतिसार निरीक्षण पुलिस लाइन सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।