- पुलिस अभिरक्षा में राइफल छीनकर भागने से हुई जवाबी फायरिंग
- घायल पुलिस व आरोपितों को भेजा सीएचसी
महोबा। मुकामी पुलिस व अभिरक्षा मुलजिम के बीच हुई फायरिग में एक दरोगा सुरेंद्र कुमार,सिपाही अंकित,सिपाही मिथुन घायल हुए है। पुलिस की आत्मरक्षा गोली चलाने से मुलजिम सोनू व परशराम घायल हुए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया है। मौके पर पनवाड़ी निरीक्षक शशि कुमार,सीओ कुलपहाड़, अजनर एसएचओ मौजूद है। - राकेश कुमार अग्रवाल
Click