पुलिस लाइन में खाना बनाने वाला निकला कोरोना संक्रमित, 90 पुलिसकर्मी हुए क्वॉरंटाइन

29

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस लाइन में खाना बनाने वाला (फॉलोअर) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि फॉलोअर में कोरोना मिलने से पुलिस लाइन में हड़कंप मचा है। इसके साथी फॉलोअरों की भी जांच कराई जाएगी। संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है ।

पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन

 जानकारी के मुताबिक इससे पहले हरीपर्वत थाना में संक्रमण की आशंका पैदा हुई थी, जब हवालात में रहा चोर संक्रमित मिला। लेकिन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि फॉलोअर संक्रमित मिला है। उसके साथियों की जांच कराई जाएगी। 

150 सिपाहियों को खिलाता था खाना

फ़िलहाल सभी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है. सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. फॉलोवर के संक्रमित मिलते ही महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 90 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फॉलोअर पुलिस लाइन में 150 सिपाहियों को खाना खिलाता था

Click