पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

6

कुलपहाड़ (महोबा) , नगर कोतवाली परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार व प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने देश हित में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। देश के लोगों में हमेशा मुस्कान बिखेरने का काम किया है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, दिनेश सिंह, विकास तिवारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click