पूर्व सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्र का बीमारी के दौरान हुआ निधन

38

रायबरेली। पूर्व सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार व 593 सत्य नगर निवासी पारस नाथ मिश्र का बीमारी के दौरान रायबरेली के मुंशीगंज में निधन हो गया। पारसनाथ मिश्र मुलतः गोरखपुर के दौसा गांव के निवासी थे और रायबरेली जनपद में पटवारी के पद से सलोन ,लालगंज, महराजगंज, डलमऊ, तहसीलों में राजस्व कर्मी के पद पर कार्य करते हुए वे नायब तहसीलदार के पद तक पहुंचे थे और 1992 में नायब तहसीलदार के पद से कार्यमुक्त हो गए थे । श्री मिश्र के निधन से रायबरेली जनपद वासियों में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम समाजसेवियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। पारसनाथ का विवाह गोरखपुर की रहने वाली देवराजी देवी के साथ हुआ था। जिनका निधन पूर्व में ही हो चुका है। श्री मिश्र अपने पीछे पांच पुत्र राम नारायण मिश्र , हरि नारायण मिश्र, प्रेम नारायण मिश्र, जय नारायण मिश्र, और शिव नारायण मिश्र एवं एक बेटी सरोज मिश्रा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए । उनका अंतिम संस्कार डलमऊ के गंगा घाट पर किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click