बेलाताल ( महोबा ) । पेड काटने से मना करना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उसी कुल्हाडी से उन्होंने वृद्ध पर ताबडतोड प्रहार कर दिए। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को झांसी रेफर किया गया है।
बेलाताल के मऊपुरा निवासी 75 वर्षीय हरिदास पुत्र जगन ने सुरेश कुमार, मानिक चन्द्र समेत आधा दर्जन लोगों को पेड काटने व कूडा करकट फेंकने से मना किया तो गुस्साए लोगों ने हरीदास पर कुल्हाड़ी लाठी – डंडों से हमला बोल दिया। हरिदास के हाथ- पैरों व सिर में कुल्हाड़ी से वार किए जाने से वह मरणासन्न होकर वहीं गिर पडा। गम्भीर रूप से घायल हरीदास पर हमले की सूचना मोहल्ला वासियों ने डायल 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायव हरीदास को कुलपहाड़ सामु. स्वा. केन्द्र लेकर आई उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल महोबा भेज दिया गया। जिला अस्पताल से हरीदास को डॉक्टरों ने तत्काल झाँसी मेडिकल कालेज भेज दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।