वाराणसी: रोहनिया/ राजातालाब पिछले एक साल से राष्ट्रीय राजमार्ग मोहनसराय- हंड़िया वाया राजातालाब मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के चलते सड़क किनारे बसे गांवों व कस्बों में पीने के पानी की समस्या आ खड़ी हुई है। सड़क चौड़ीकरण के जद में आकर पुरानी पानी की लाइनें ध्वस्त हो गई है। इससे पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इधर पिछले साल राजातालाब- रानी बाजार के जक्खिनी पंचकोशी मार्ग के किनारे पेयजल पाइप लाइन के ठीक ऊपर सड़क कार्य में जुडे ठेकेदार ने नालियां बनाने को पेयजल पाइप लाइन को जगह-जगह क्षतिग्रस्त करके पेयजल पाइप लाइन को बिना बनाएं पाटकर नाली निर्माण कर दिया था। इसका बाजार के लोगों ने विरोध भी किया था। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बाजारवासियों को नई पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की बात कही थी। लेकिन अब तक नई पाइप लाइन नहीं डाला गया ना ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बनाया गया जिससे समस्या हमेशा मुंह बाएं खड़ी है। इसे लेकर बाजार के लोग स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में आलाधिकारियों को अपनी समस्या बताई थी बाजार के लोगों के अनुसार पहले बाजार में भीखारीपुर स्थित पेयजल योजना से पानी आता था लेकिन काफी दिनों से पानी आना बंद हो गया है। यहां के लोग निजी समरसेबल से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है वहीं हाईवे चौड़ीकरण से कई हैंडपंप उखड़ गए हैं और क्षेत्र के कई हैंडपंप रिबोर के अभाव में बंद भी चल रहे हैं मात्र वही जल निगम था जिससे पूरे बाजार के लोग पानी लेते थे। हालांकि ग्रामीणों ने आपस में चंदा लगा कर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से रोजाना बह रहे लाखो लीटर पानी को बहने से रोक दिया है लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन नहीं बनाया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति शीघ्र सुचारु कराने की मांग की है। उन्होंने पानी की आपूर्ति जल्द सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी