पोषण पखवारा की तैयारी पूरी, 8 से होगी शुरुआत

78

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा जो 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं । उसी के अनुसार एक प्लान तैयार करा कर पोषण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस पोषण पखवाड़े में जो मुख्य 6 कार्य है और जिन विभागों से संबंधित हैं वह अपने अपने कार्यों को कराएं इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए इसका विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के साथ-साथ सुपोषण मेला का भी आयोजन किया जाए और इस पोषण पखवाड़ा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं इसके लिए पंपलेट पोस्टर तथा होर्डिंग लगाई जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा कि पोषण पखवाड़ा का जो शासनादेश शासन से प्राप्त हुआ है उसका अध्ययन करके इस योजना पर कार्य किया जाए मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आईडी पासवर्ड खोल कर अवश्य देखें क्योंकि उसी में रिपोर्ट शासन को भेजना है ।जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि सैममैम बच्चों का चिन्हांकन इस पखवाड़े के अंतर्गत सर्वे कराकर करा ले कोई भी सेम मैम बच्चा छूटना नहीं चाहिए । अगर इसके बावजूद कोई बच्चा छूटता है तो संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही कराएं । प्रत्येक दशा में घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन अवश्य करे। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए 8 मार्च को पोषण मिशन पखवाडा का शुभारंभ किया जाना है। उसे मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर मे कराया जाएं क्योंकि वहां पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है, जो जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने डीसी आजीविका मिशन को निर्देश दिए स्वयं सहायता समूह की महिलाए जो अच्छा कार्य किया है ।उनको 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान सम्मानित कराएं ।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click