प्रतापगढ़ चुनाव

34

हम तो डूबेगे सनम

तुमको भी ले डूबे डे

यही होने वाला है इस बिधान सभा चुनाव विश्व नाथ गंज में

प्रतापगढ़ जनपद में 7 विधानसभा है बाबागंज सुरक्षित सीट है

सबसे कांटे का मुकाबला संग्रामगढ़ पट्टी सदर प्रतापगढ़ विश्वनाथ गंज रानीगंज विधानसभा में है
प्रतापगढ़ जनपद में 27 फरवरी को मतदान होना है
सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिया है जनता जनार्दन मतदाता के चौखट पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं अनुनय बिनय कर रहे हैं

वही इस चुनाव में प्रत्याशी से ज्यादा समर्थक व चहेते अपनी जी जान लगा कर के जनता जनार्दन को लॉलीपॉप दे करके मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं
सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि विधानसभाओं पर गौर करें तो कुछ विधानसभा ऐसी हैं जहां पर विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा भितरघात होने की संभावनाएं पाई जा रही है जिसमें मुख्य रुप से विश्वनाथ गंज संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ और पट्टी रानीगंज प्रमुख रूप से हैं

वैसे भी पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाता बिल्कुल साइलेंट मूड पर है

समर्थक लोग अपनी अपनी वाहवाही लूट रहे हैं और प्रत्याशियों को गुमराह कर रहे हैं
विश्वनाथगंज विधानसभा में भितरघात की संभावनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है विश्व नाथ गंज विधानसभा का मतदाता कुछ हटकर सोचने पर मजबूर हो चुका है
विश्वनाथगंज विधानसभा के मतदाता चाचा चाची दादा दादी मां बहन बेटियों एवं बेरोजगार युवा किसान ऐसा गुल खिलाने को तैयार है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में खलबली मचने वाली है
अभी तक जो भी माननीय यहां से चुनाव जीते हैं उनके द्वारा जनता जनार्दन को सम्मान नहीं दिया गया है केवल मठाधीशों एवं चहेते तक सीमित हुआ करते हैं सफेदपोश नेता ऐसा ही विधानसभा के मतदाताओं की आवाज चुनाव जीतने के बाद गरीबों की चौखट तक कोई वापस नहीं लौटता है
केवल आगे पीछे घूमने वाले एवं इर्द-गिर्द मंडराने वाले तक सीमित रह जाते हैं सफेदपोश नेता लेकिन अब जमाना बदल चुका है इसके बाद अब यह नहीं होने वाला है ताकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र में दिखाई भी पड़ रहा है
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

Click