महराजगंज रायबरेली , निषाद राज एकता मिशन के तत्त्वधान मे ग्राम हसनपुर मे देश की प्रथम शिक्षक सावित्री बाई फूले का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के मनाया गया।इस कार्य क्रम की अध्यक्षता सत्रोहन् गौड़ ने की निषाद राज एकता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रामकुमार निषाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के लिए बच्चों के माता पिता को प्रेरित किया।अपने गाँव क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही और उन्होंने कहा की बच्चों को पढ़ना ही काफी नही है बल्कि उन्हे वैचारिक रूप से शिक्षित करना होगा।तभी समाज का उत्थान हो सकता है।
स्वाभिमान से जीने के लिए पढाई करो, पाठशाला ही इंसानो का सच्चा गहना है।उन्होंने कहा कि समाज मे फैले अंधविश्वश ,पाखंड व बाहरी आडंबरो की कड़ी को तोड़कर संविधान के मार्गदर्शन पर चलना होगा।हनोमान अंबेडकर, अरुण प्रताप यादव, बालेंदु यादव ने स्त्री की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि भारत की प्रत्येक समाज कि महिलाओं को शिक्षित होना होगा।तभी समाज का सर्वांगीण विकास होगा।इस मौके पर शीतला दीन निषाद , नीरज अंबेडकर, धर्मेंद्र मौर्य, पीतांबर गौतम, पवन मौर्य, चंद्रकेश मौर्य, शौरभ कश्यप, शालिनी निषाद, रामफेर पासी, मालती, शुभी खुसुबू , दुर्गेश रावत, इंद्रपाल गौतम, रामकृपाल मौर्य, छोटेलाल गौड़, आदि सैकड़ों बहुजन उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
प्रथम शिक्षक सावित्री बाई फूले का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के मनाया गया
Click