प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष बने डॉ. अनूप श्रमिक

12

 

बोले- बाबा साहेब डा. बीआर आंबेडकर के विचारों का वाहक बनकर करुंगा काम।

वाराणसी: (22/11/2020) आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जनरल सेकेट्री केसी वेनुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वाराणसी के डॉ.अनूप श्रमिक को अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया है। उनकी नियुक्ति पर तमाम कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रदेश के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में वंचितो की समस्याओं के लिए जमीनी लड़ाई लड़ने वाला कोई मजबूत नेता ना होने से इनकी आवाज शासन प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही थी। उनके मनोनयन से वाराणसी क्षेत्र सहित प्रदेश में दलितों के हकों की लड़ाई को तेज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वंचित दलित समुदाय की स्थिति बेहद खराब है तथा उनके हित मे सशक्त आवाज उठाने वाले नेताओं की जरूरत है।
अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अनूप श्रमिक ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लु, अनुसूचित जाति कमेटी के प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल, अनुसूचित जाति कमेटी के प्रदेश चैयरमैन आलोक प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह वंचितो दलितों के लिए जमीनी लड़ाई लड़ने एवं जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और पार्टी के नेताओ की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से युवा को जोड़ कर नई ऊर्जा के साथ लड़ेंगे तथा वंचितो को उनके हको को दिलाकर रहेंगे। उन्होने कहा कि उन्हें कांग्रेस की तरफ से जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वह उसको बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों का वाहक बनकर वंचितो की संजीवन बूटी के तौर पर काम करके आगे बढ़ायेंगे और वह उसको भूमिहीनों मजदूरों बटाईदार किसानों महिलाओं के लिए काम करके आगे बढ़ायेंगे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click