रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
● टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित ।
●निमार्णाधीन आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण।
बाँदा—- प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन , राजनैतिक पेंशन , अल्पसंख्यक मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता ” नन्दी” ने आज बाँदा के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज बाँदा के कोविड वैक्सिनेशन सेन्टर 18 से 44 वर्ष के आयु के टीकाकरण का फीता काटकर शुभारम्भ किया ।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मंत्री नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ ने आज पूर्वान्ह 11.00 बजे राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज, बांदा के कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर 18 से 44 वर्ष के आयु के टीकाकरण का फीटा काटकर शुभारम्भ किया उनके साथ चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री लोक निर्माण ,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, चित्रकूट धाम मण्डल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह,पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र सत्य नारायण, जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक बाँदा सिद्धार्थ शंकर मीणा मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल डॉ मुकेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन0डी0शर्मा की उपस्थिति में किया गया ।
प्रदेश सरकार के मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” के समक्ष
निर्सग तिवारी उम्र 20 वर्ष, वैशनवी गुप्ता उम्र 22 वर्ष एवं वन्दना उम्र 28 वर्ष द्वारा वैक्सीन लगवायी गयी तथा मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही वैक्सीन लगवाने आये हुये लाभार्थियों से वार्ता करते हुये कहा गया कि आप सभी वैक्सीनेशन कराने के बाद अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके।
मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता द्वारा राजकीय मेडिकल काॅलेज, बांदा में निमार्णाधीन आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य प्रगति पर पाया गया। मा0 मंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आक्सीजन प्लांट नियत समय में पूर्ण कराया जाये। मा0 मंत्री द्वारा राजकीय मेडिकल काॅलेज बांदा की साफ-सफाई व्यवस्था आदि पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता द्वारा जिला चिकित्सालय बांदा में पीएम केयर फण्ड के माध्यम से आक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री लोक निर्माण ,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, चित्रकूट धाम मण्डल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह,पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र सत्य नारायण, जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक बाँदा सिद्धार्थ शंकर मीणा मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल डॉ मुकेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन0डी0शर्मा , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 यू0बी0 सिंह उपस्थित रहे। मा0 मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय बांदा में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर 18 से 44 वर्ष के आयु के टीकाकरण का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया तथा वैक्सीनेशन कराने आने वाले लाभार्थियों से वार्ता की तथा अपील किया गया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक भी करें।