प्रधानमंत्री आवास आवंटन के लिए गांवों में सत्यापन कार्य जोरों पर

9

बेलाताल ( महोबा ) । विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत 63 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन कार्य चल रहा है । जिसमें प्रत्येक पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी पात्र व्यक्ति का मौके पर जाकर सत्यापन कर रहे हैं।

सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। जिनके द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बौरा में सत्यापन कार्य के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना गुप्ता व तकनीकी सहायक अरविन्द अरजरिया के साथ गांव का भ्रमण किया। जो आवास प्लस ऐप के तहत लिस्ट तैयार हुई थी 1 वर्ष पूर्व उस लिस्ट में जो नाम है उसके आधार पर एक एक घर में जाकर उनकी यथास्थिति को देखा गया ।

इस दौरान यह भी देखा गया है कि गांव में कई ऐसे भी लाभार्थी हैं जो आवास प्लस ऐप के तहत भी छूट गए हैं ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है और आगे इन लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।

औचक निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा कि निष्पक्ष तरीके से यह सत्यापन कार्य किया जाना चाहिए ताकि कोई भी गांव का वंचित व्यक्ति इस योजना से वंचित ना हो पाए इसलिए इस कार्य को बड़े ही निष्पक्ष एवं सजगता के साथ करना है।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सत्यापन का कार्य निरंतर 15 सितंबर तक चलेगा। जिसमें कोशिश की जाएगी कि समय से सत्यापन कार्य को पूर्ण कर लिया जाए और पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर अपलोड कराई जाए सके ताकि उन्हें समय से इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

Click