प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की खुली पोल

57

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की खुली पोल – आदर्श विधानसभा विश्वनाथगंज के ब्लॉक लक्ष्मणपुर के ग्राम सभा सगरा सुन्दरपुर का है ये हाल
पात्र – लाभार्थियों को नही मिला पा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

प्रतापगढ़ / सगरा
देश में गरीबो के पास भी उनकी अपनी छत हो , इस मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना का संकल्प लिया गया | गरीब लाभार्थियों को घर की सुविधा मुहैया कराने के लिया प्रशासन स्तर पर बजट भेजा गया ताकि बांयी गयी रुपरेखा के आधार पर लोगो को आवास का इंतजाम किया जा सके लेकिन भ्रष्टाचार के चलते योजना पूर्ण रूप से सफल नही हो प रही है | यही मामला
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक लक्ष्मणपुर विकास खंड के ग्राम सभा सगरा सुन्दरपुर में सूबे की योजना पर फिर रहा है पानी
बता दे की पीडिता माधुरी देवी पत्नी दीपक कुमार गौतम जो की ग्राम सभा सगरा के गोविन्दा पुर के निवासी है |
पीडिता लगातार ब्लॉक एवं प्रधान के चक्कर लगा रही है शासन – प्रशासन के समक्ष कई बार प्रार्थना पत्र दी किन्तु योजना से लगातार वंचित होना पड़ा रहा है | जानकारी के मुताबित पीडिता का पति दीपक कुमार गौतम दो दिन पूर्व प्रार्थना पत्र ब्लॉक लक्ष्मणपुर में गया तो वहां के अधिकारी प्रार्थना पत्र लेने से इंकार कर दिए हैरान होंने वाली बात यह है कि पीडिता से पांच बार से अधिक बैंक पासबुक आधार कार्ड का विवरण लिया गया किन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना से बार बार वंचित होना पड़ा ऐसे में हम फ़ोन वार्ता से ग्राम सभा के प्रधान से बात किये तो वो अपना बोझ उतार कर किसी अन्य व्यक्ति से बात करने को कहे |

Click