शौर्य विजय कारगिल दिवस पर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की

19

जगतपुर, रायबरेली। शंकरपुर कालेज में अमर वीर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर मनाया गया शौर्य विजय कारगिल दिवस। कारगिल विजय दिवस भारत की एक बहुत बड़ी जीत थी। साल 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को युद्ध के मैदान धूल चटा दी थी।

करगिल की यह लड़ाई पूरे 60 दिनों तक चली थी और 26 जुलाई 1999 को यह युद्ध खत्म हुआ था। जिसके बाद से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

भले ही कारगिल युद्ध में भारत को जीत मिली थी, लेकिन भारतीयों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिक शहीद हुए थे और 453 आम नागरिक भी इस युद्ध में मारे गए थे। ये दिन उस युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद करने और उनकी कुर्बानी को सम्मान देने का है।

इस मौके पर कारगिल विजय दिवस पर लोग मैसेजेस, वॉट्सऐप, फेसबुक पर शेयर कर एक-दूसरे को बधाईयाँ देते दिखे।

इस मौके पर 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के अधीन सब यूनिट राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर इकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुए वीर जवानों को एनसीसी के कैडेटों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

जिसमें कैडेटों सहित शंकरपुर कालेज के शिक्षक गण सम्मिलित हुए। इस मौके पर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने 2 मिनट का मौन रखकर युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही विजय दिवस पर छात्रों द्वारा जयहिंद जयघोष किया गया।

  • मनीष श्रीवास्तव
Click