श्रीराम सनातन धर्म के प्राण : धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

21

प्रतापगढ़। जगदीशपुर में जगदीश धाम पर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव दो दिवसीय कथा के माध्यम से धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सनातन धर्म के परम पूज्य है। भगवान श्री राम के बिना सनातन धर्म पूर्ण ही नहीं हो सकता है।

आप सनातन धर्म के प्राण हैं। पूर्व काल में गोमती नदी के पावन तट पर स्थित अष्टम भू बैकुंठ नैमिषारण्य में महाराज मनु और शतरूपा को अपने दिए हुए वचन को पूर्ण करने के लिए प्रभु श्री राम त्रेतायुग में जब महाराज मनु दशरथ एवं शतरुपा जी कौशल्या बनकर आई तो आपके यहां अवतार लिया।

स्कंद पुराण के बाह्य खंड एवं पद्मपुराण के पाताल खंड के अनुसार छः वर्ष की जनक नंदिनी सीता जी का 15 वर्ष के प्रभु श्रीराम के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ।

27 वर्ष के प्रभु श्री राम और 18 वर्ष की सीता जी जब वन जाने लगीं तो आज के प्रतापगढ़ जनपद में स्थित मोछहा ताल जो कोहडौर के पास स्थित है वहां पर नित्य क्रिया करने के पश्चात अपने भाई लक्ष्मण और सुमंत तथा माता सीता जी को रथ पर बिठाकर श्रृंगवेरपुर की ओर चले।

आज के जनपद प्रतापगढ़ के अंदर जिस रास्ते से प्रभु श्रीराम गए उनके नाम जहां पर मोछहा ताल है जगन्नाथपुर आगे आने पर पूरे माधव सिंह जगदीशपुर रामनगर ईश्वरपुर जिसे इसीपुर कहते हैं। सई नदी पर स्थित देवघाट दोपहर में स्नान करके पूजन अर्चन किया आगे मोहन गंज श्रीकांत पुर नारायणपुर एवं देवापुर सकली होते हुए बाघराय के आगे एक चक्रानगरी जहां तक कौशल देश था।

उसे पार करके सायंकाल गंगा के पावन तट पर अपने मित्र निषाद राज के यहां पहुंचे। प्रतापगढ़ एक ऐसा स्थल है जहां पर 14 वर्ष में वनवास के समय माता सीता के पैरों में कांटे कंकर नहीं चुभे और यहीं एक ऐसा दिवस बीता जहां लगभग भगवान श्री राम 60 किलोमीटर की यात्रा किया। उसके पश्चात किसी दिन इतनी लंबी यात्रा आपने वनवास के समय में एक दिन में कहीं नहीं किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद मौर्य विधायक सदर पंडित नंदलाल उपाध्याय मानस मर्मज्ञ गोस्वामी तुलसीदास अखाड़ा संकट मोचन मंदिर वाराणसी आचार्य पंडित दयानंद शुक्ला डॉ अरविंद जी डॉ शक्ति कुमार पांडे कविवर सुनील प्रभाकर कथा व्यास परम वैष्णव संजय सरन शांडिल्य श्रीकांत पांडे ओमप्रकाश सिंह राकेश जी अनिल त्रिपाठी डॉ अनूप पांडे लक्ष्मीकांत मिश्रा प्रधान शिवम पांडे सहित जनपद के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click