प्रवासी मजदूरों को लेकर बाँदा पहुँची श्रमिक एक्सप्रेस

13

अपने घर आकर मजदूरों के चेहरे खिले 

बाँदा– सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को अपने घर पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार सुबह गुजरात के सूरत में फंसे 1220 मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन आज बांदा पहुंची। यह ट्रेन सुबह करीब 7 बजे ही बांदा पहुंच गई थी। इसमें बांदा के 970 मजदूर है जिसमे बाँदा तहसील से 200, पैलानी तहसील के 200, बबेरू तहसील के 500 व नरैनी तहसील के 60 मजदूर है, इसके अलावा चित्रकूट जनपद के 200, फतेहपुर जनपद के 40,हमीरपुर व महोबा जनपद के 10-10मजदूर है ।

इनमें वे मजदूर शामिल हैं जो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद लागू लाॅकडाउन में सूरत में फंस गए थे। बांदा आने के बाद इन मजदूरों के चेहरों पर थोड़ी चिंता तो काफी राहत के भाव भी दिखाई दिए, जो बता रहे थे कि वह घर आ चुके हैं और अपनों के पास हैं। वह चाहकर भी अपने घरों को नहीं लौट पा रहे थे। ऐसे में यूपी सरकार की पहल पर इनको घर पहुंचाया जा रहा है। बुधवार दोपहर 2 बजे चली इस ट्रेन के आने से पहले ही प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थीं।उच्चाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे थे। ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के जवानों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से दूर-दूर खड़ा किया। सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनको संबंधित जगहों पर भेजने के लिए परिवहन विभाग की बसों में बैठाया। बता दें कि इन सभी को 14 दिन कोरोंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा।

जिले में कुल 71 क्वारंटाइन सेंटर इन लोगों को रखने के लिए बनाए गए हैं। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। अपर जिला अधिकारी संतोष बहादुर सिंह का कहना है कि सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। अब इनको महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर उनके घरों को भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि 14 दिनों तक क्वारंटाइन रखने के बाद इन मजदूरों को उनके घर जाने दिया जाएगा। इसमे सिविल पुलिस के 3 थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक, 50 कांस्टेबल और 30 सब इंस्पेक्टर लगाए गए है। दोनों प्लेटफॉर्मो पर ट्रेन आगे पीछे भी सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। ताकि कोई भी मजदूर भाग न सके। और यह भी बताया गया। कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुछ फोर्स कुछ आउटर में भी लगवा दिया है। ताकि जब ट्रेन धीमी हो। तो कोई उतर न पाए। जिसके लिए सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। इस मौके पर रेलवे के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अजय राजपाल सिंह, स्टेशन प्रबंधक श्रीकृष्ण कुशवाह, आरपीएप इंस्पेक्टर एके जांगिड़, जीआरपी थाना प्रभारी रामबरन सिंह, रेलवे चिकित्साधिकारी डा. राहुल उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे ।

Click