प्रवासी श्रमिकों की लगातार सेवा कर रहे जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम

9

रायबरेली-वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी मे जरूरतमंद, प्रवासी श्रमिको हेतु सुछ्म जलपान की व्यवस्था के उद्देश्य से जनपद न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूप कुमार गोयल के तत्वाधान मे अपर जनपद न्यायाधीश कविता निगम एवं प्रधिकरण के सहयोग से प्रधिकरण के कर्मचारियों एवं परा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा झलकारी बाई चौक रायबरेली अमेठी राजमार्ग पर एवं सिविल लाइन्स से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिको को जलपान हेतु 315 पैकेट बिस्कुट एवं 325 पानी की बोतलों का वितरण किया गया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि प्रधिकरण द्वारा कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों प्रवासी श्रमिको के जलपान की व्यवस्था प्रधिकरण द्वारा की जा रही है। इस अवसर अपर जिला जज कविता निगम एवं प्रधिकरण के समस्त कर्मचारी एवं पी0एल0वी0 पवन कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click