नगर पंचायत गेट के सामने ही पुलिस ने की बैरीकेडिंग

31

सपा प्रत्याशी शिवानी सिंह को भी पैदल ही पुलिस के साथ भेजा

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । सुबह से प्रशासन रहा मुस्तैद नगर पंचायत गेट के सामने ही पुलिस ने बेरीकेटिंग कर दी। सपा व भाजपा समर्थकों ने उससे आगे बढ़ने का बहुत प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। हालात यह भी रहे कि सपा प्रत्याशी शिवानी सिंह को भी पैदल ही पुलिस के साथ भेजा गया। जो भी क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान के लिए पहुंचे उन्हें पुलिस अपनी सुरक्षा मं वहां से मतगणना स्थल तक ले गयी। यहां तक कि महिलाओं को पुलिस ईरिक्सा से मतगणना स्थल तक भेजती व वापस छोंड़ती भी रही।भाजपा प्रत्याशी के पति प्रमेद सिंह मतणना केंद्र के गेट पर खड़े रहे। जिसकी जानकारी सपाईयों को मिली तो उन्होंने हांगामा काट दिया।पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे कस्बा इचांर्ज दिलीप कमार राय मतगणना गेट परपहुंचे और उन्हें इसी ईरिक्सा मे बैठाकर वापस ले गए।

भाजपा का नही चला तिलस्म

भाजपा से ऊषा सिंह व रेखा पांडेय टिकट मांग रही थी, रेखा पांडेय को टिकट भी मिला लेकिन चौबीस घंटे बाद ही उनका नामांकन वापस करा दिया गया। उस समय भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल आदि वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि भाजपा परिवार है इसलिए एक ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। दो प्रत्याशियों ने मिलकर एक ही पद के लिए चुनाव लड़ा, सत्ता पक्ष के चलते प्रशासन पूरी रात क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर भी पहुंचता रहा। लगभग एक महीने से कस्बे का एक होटल भी चर्चा में रहा।भाजपा के पक्ष में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने अपने स्टाइल में सम्पर्क करने वालों का देर रात तक जमावड़ा रहता था। लेकिन भाजपा का कोई तिलस्म काम नही आया और सपा के पूर्व विधायक अपनी बहू को जिताकर बाजी मार ले गए।

Click