बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के बल्लीपुर में महाशिवरात्रि पर प्राचीन जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया। दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का रविवार को समापन हो गया महाशिवरात्रि के दिन शनिवार को ओम नमः शिवाय जाप का आयोजन हुआ। रविवार को हवन पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया। तमाम श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया गया। जगन्नाथ स्वामी और हर हर महादेव की जयकारे से गांव गुंजायमान हो गया। आयोजक करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि पूर्वजों के जमाने का सैकड़ों वर्ष प्राचीन जगन्नाथ स्वामी जी का मंदिर ग्रामीणों और आसपास के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। कृष्ण जन्माष्टमी महाशिवरात्रि सहित अन्य मौकों पर वर्ष में कई बार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, कृष्णा तिवारी, गुड्डू मिश्रा, बब्बू मिश्रा, राघवेंद्र दुबे, पवन तिवारी, शुभम दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
प्राचीन जगन्नाथ स्वामी के मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन
Click