पुलिस विभाग में चयन के बाद प्रेमी ने शादी से किया इंकार
पीडिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
लालगंज(रायबरेली)!थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरेराना मजरे उतरागौरी गांव की रहने वाली युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरीक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए बीती 11 मार्च 2022 को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई,बावजूद पीडिता को न्याय नहीं मिल सका और पीडिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है!पीडिता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि गांव का ही एक युवक 6 वर्ष से शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरीक संबंध बनाता रहा!बीते फरवरी माह में लखनऊ ले जाकर प्रेमी ने रात में शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है और कह रहा है कि दो लाख रुपये ले लो शादी दूसरी जगह कर लो!साथ ही साथ प्रेमिका ने यह भी बताया कि प्रेमी एक वर्ष पूर्व पुलिस में हो गया है जो कि बनारस थाना लंका में तैनात है!पीडिता ने उक्त मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया था बावजूद कार्यवाही न होने पर पीडिता ने सीओ लालगंज से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है!अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार पीडिता को कब न्याय मिलेगा या फिर इसी तरह पीडिता को दर-दर की ठोकरें खानी पडेंगी,यह तो आने वाला समय ही बताएगा!
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा