फर्जी कस्टमर केयर बनकर लोगों के खाते से उड़ाए जा रहे हैं पैसे

13

बेलाताल ( महोबा ) कुछ समय पहले आई वेब सीरीज ” जामतारा” के लडकों की कहानी की ट्रिक बुंदेलखंड में दोहराई जा रही है। अशिक्षित गांववासी इन कथित कस्टमर केयर के झांसे में आकर बैंक में जमापूंजी गंवा बैठते हैं।

ऐसा ही एक वाकया जैतपुर विकास खंड के ग्राम महेवा में हुआ जहां के एक वयोवृद्ध किसान के खाते से लगभग पचास हजार रुपए निकाल लिए गए। आजकल किसी भी उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर फोनकर उससे बैंक डिटेल और एटीएम कार्ड की डिटेल मांगकर ठगी करने वाले गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। ऐसे गिरोह के सदस्य खुद को बैंक का कस्टमर केयर बताकर लोगों को झांसा देकर उनसे बैंक एटीएम कार्ड की डिटेल हासिल कर लेते हैं। बाद में उनके एकाउंट से राशि निकलने पर ठगी होने का अहसास होता है। मंहगे गिफ्ट का लालच देकर दिल्ली , बिहार व झारखंड में बैठे शातिर बदमाश लोगों से ठगी कर रहे हैं। खास बात यह कि अधिकांश पढ़े लिखे उपभोक्ता भी ऐसे लोगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

मामला विकासखंड जैतपुर के ग्राम महेवा का है। महेवा निवासी हरिश्चन्द्र राजपूत पुत्र सिद्धू उम्र 70 वर्ष के खाते से धोखाधड़ी करके 48498 रुपये निकाल लिए गए। हरिश्चंद्र ने पुलिस चौकी इंचार्ज जैतपुर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे मोबाइल पर कॉल आया कि हम बैंक से बोल रहे हैं आपका ए टी एम बंद हो गया है उसको एक्टिव करने के लिए उसका विवरण बताइए। हरिश्चंद्र को मोबाइल और एटीएम सम्बन्धी जानकारी न होने के कारण उसने अपनी नातिन को फोन दे दिया। नातिन ने एटीएम से जुडी सारी जानकारी पिन नम्बर उसे बता दिया। थोडी देर बाद उसके मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से 48498 रुपये निकल गए हैं. इस घटना से हरिश्चन्द्र डिप्रेशन में है। उसने खून पसीने की कमाई नातिन की शादी के लिए जमा कर रखी थी। उधर पुलिस चौकी जैतपुर मे जब हरिश्चंद्र गए तो पुलिसकर्मियों ने उनकी समस्या सुनने के बजाय उसकी सही ढंग से बात भी नहीं सुनी। हरिश्चन्द्र दर दर की ठोकरें खा रहा है।

Click