फ़र्ज़ी एसडीएम बनकर फोन पर गाली गलौज और धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

283

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के भीरा गोविंदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसडीएम डलमऊ बनकर फोन पर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। कहा कि विवाद किया तो ( अश्लील गाली) देते हुए बोला कि सिपाही भेजकर सुधार देने की बात कही। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि रिपोर्ट्स टुडे वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस और पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में कब्जेदारी को लेकर उसका एक विवाद चल रहा है। गत 16 अक्टूबर की शाम को प्रतिपक्षी श्यामलाल के पक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन पर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। गांव निवासी धीरज कुमार ने बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति से घर खरीद कर उसका निर्माण कार्य शुरू कराया था। आरोपी श्यामलाल उस पर बेजा अड़ंगा लगाकर काम रुकवा रहे हैं। बताया कि एसडीएम के निर्देश पर उसने निर्माण कार्य रोक भी दिया। इसके बावजूद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि सोलह अक्टूबर की शाम करीब 4:30 बजे उसके फोन नं 9670654497 पर फोन नं. 7236975820 से डलमऊ एसडीएम होने की बात कह कर फोन किया गया। जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील गाली गलौज करते हुए उसे हड़काया। सिपाही भेजकर सुधार देने की धमकी दी। पीड़ित और फर्जी एसडीएम के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click