फाइलेरिया की पहचान व बचाव के लिए दी गई जानकारी

21

लालगंज(रायबरेली)सरेनी!पीसीएल संस्था द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत नीबी के कन्या विद्यालय में फाइलेरिया बीमारी के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।फाइलेरिया बीमारी की पहचान व बचाव के विषय में संस्था से आये लोगों ने छात्रों को विधिवत जानकारी दी!पूर्व प्रधान नीबी शशिकांत अग्निहोत्री ने बताया कि फाइलेरिया के मच्छर गंदे पानी के आस पास रहते हैं,इसलिए घर के आस पास सफाई होना जरूरी है तथा शरीर को ढक के रखें,जिससे फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।नीबी प्रधान कमलेश कुमारी ने बताया कि बीते एक माह में तीन बार मशीन से दवा का छिड़काव,फॉगिंग व समूचे गांव में चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा चुका है!बहुत जल्द कोविड की स्थिति को देखते हुए पूरे गाँव को सेनिटाइज कराया जाएगा!आयोजित जगरूकता कार्यक्रम में हेडमास्टर पाल जी के अलावा शिक्षा मित्र सुरेश कुमार की अहम भागीदारी रही।कार्यक्रम में मानिक अग्निहोत्री,रविन्द्र तिवारी कोटेदार कमल कुमार अमर बहादुर सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click