कोविड प्रोटोकाल की उड रही धज्जियाँ
कुलपहाड़ ( महोबा ) उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखंड जैतपुर के ब्लॉक सभागार में बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें बकरी पालन के तरीके से लेकर बकरी पालन से लाभ कमाने पर विस्तार से जानकारी दी गई। लेकिन प्रशिक्षण के दौरान कोविड १९ के प्रोटोकाल की धज्जियां उडाई गईं। समूह की महिलाएं पूरे समय झुंड के रूप में उपस्थित रहीं। इस विभाग के नुमाइंदे भी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के प्रशिक्षण देते रहे।
एक और जहां उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 के संबंध में सरकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर रही है कि सजगता के साथ नियमों का पालन करते हुए कार्य करें लेकिन विभाग द्वारा निर्देशोॆ को ताक पर रखकर आये दिन ऐसे आयोजनों को किया जा रहा है।