( 28 किलो 370 ग्राम गांजा बरामद) बछरावां रायबरेली स्थानीय थाना अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सफल प्रयास करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 28 किलो 370 ग्राम गांजा बरामद किया गया यह तस्कर दो मोटरसाइकिलो से यह गांजा ले जा रहे थे! दरअसल मौजूदा थानाध्यक्ष इस थाने में अपनी तैनाती के दिन से ही मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर लगातार शिकंजा कसते जा रहे हैं इसी श्रंखला में उन्हें ज्ञात हुआ कि कुछ गांजातस्कर क्षेत्र में सक्रिय हैं जो थाना क्षेत्र के सेहगो के रास्ते तस्करी को अंजाम देते है इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने गत दिवस ग्राम सभा सेहगों पश्चिम के मजरे लाल खेड़ा के पास स्थित पानी टंकी पर उपनिरीक्षक अनिल यादव हेड कांस्टेबल तौसीफ खान कांस्टेबल ज्ञानेंद्र तिवारी साजन कुमार उदित राणा जय सिंह अनुज राठी व महिला कांस्टेबल अंजली राजपूत को साथ लेकर नाकेबंदी कर दी इसी बीच दो मोटरसाइकिलो पर सवार तीन लोग आते दिखाई पड़े उन्हें रोककर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 28 किलो 370 ग्राम गांजा बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त विजय सिंह चौधरी उर्फ अन्ना पुत्र प्रताप सिंह निवासी सेहंगोपश्चिम थाना बछरावां के पास से 6 किलो 210 ग्राम तथा राम शंकर जायसवाल पुत्र सरजू प्रसाद निवासी दुर्गापुर मजरे चिंनगाही थाना मोहनलालगंज के पास से 16 किलो 550 ग्राम तथा रामप्रकाश रावत पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी गुरदेव खेड़ा थाना बछरावां के पास से 5 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ! थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया की गिरफ्तार तीनों अभियुक्त इससे पहले भी एनडीपीएस के मुकदमों जेल जा चुके है! पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से मादक पदार्थ बेचने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है!
बछरावां पुलिस द्वारा दबोचे गए तीन गांजा तस्कर
Click