बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस को लेकर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चालू किया। घर आने जाने वाले राहगीरों की जांच पड़ताल और पुलिसिया पूछताछ के बाद उन्हें वाजिब कारण बताने पर छोड़ा गया ।जनपद रायबरेली के कस्बे बछरावां में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते थे। लाख समझाने के बावजूद जब लोगों की समझ में नहीं आया। तो बछरावां पुलिस ने रौद्र रूप अख्तियार किया जो व्यक्ति आसान भाषा में समझ सका उसको समझा कर उसके घरों में शिफ्ट कर दिया गया ।जो उपद्रवी किस्म के व्यक्ति थे सिर्फ भीड़भाड़ और माहौल देखने के लिए घरों से निकले थे उन्हें भी कठोर कार्यवाही की चेतावनी देकर उनको उनके घरों में भेज दिया गया ।बछरावां कोतवाली की पुलिस फाइटर मैन बनकर लोगों को सही राह दिखाने का कार्य कर रही है ।अगर प्रार्थना पर अभी कस्बा वासी नहीं समझते हैं तो फिर कड़ाई से दंड देना ही एक मात्र ही रास्ता बचता है।
अनूप सिंह रिपोर्ट