रिपोर्ट- राकेश अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
कहते हैं कि चुनावों में एक एक वोट जरूरी होता है . वो प्रत्याशी जो एक वोट से चुनाव हार जाता है तब उसे एक वोट की अहमियत समझ में आती है . ज्यादा से ज्यादा मतदान हो यह चुनाव आयोग भी चाहता है . मतदान को कर्तव्य समझते हुए मतदान के दिन दिल्ली से आधा दर्जन मतदाता मतदान के लिए अपने गांव पहुंचे .
निकटवर्ती ग्राम अतरपठा निवासी तुलसा देवी , शांति देवी , राजेश कुमार व विजय कुमार समेत आधा दर्जन वोटर दिल्ली से मतदान के लिए अपने गांव पहुंचे . राजेश कुमार के अनुसार वह दो साल से दिल्ली में काम कर रहा है . चुनाव में वोट डालने के लिए बार बार फोन आ रहा था . सोचा वोट भी डाल लेंगे साथ में घर के लोगों से मिलना हो जाएगा . तुलसा देवी के अनुसार फिर से कोरोना का डर फैल गया है . लेकिन हम लोग वोट डालने आ गए हैं . हो सकता है एक हफ्ते बाद वापस दिल्ली लौट जाएं . वोट डालने के लिए इतना खर्च करने की क्या जरूरत थी के सवाल पर विजय कुमार कहता है कि अपने घर आने के लिए इतना सोचेंगे तो फिर घर ही न आ पायेंगे . विजय के अनुसार सभी प्रत्याशियों के कई कई बार फोन आए तो सोचा चुनाव के बहाने गांव में सब से मिल भी लेंगे .