कुलपहाड ( महोबा ) दोयम दर्जे के निर्माण कार्य से जब कमाने की लत लग जाए तो फिर कमाने के लालच में ये भी नहीं सोचा जाता कि शिक्षण संस्था है या पुल। ऐसा ही हाल जिले के अजनर के हरिजन बस्ती के प्राथमिक विद्यालय का हुआ जब बरसात के पहले ही स्कूल की छत भरभराकर धराशाई हो गई।
जैतपुर विकास खण्ड के अजनर में वर्ष २००४ मे हरिजन बस्ती में भूकम्प रोधी कक्षों का निर्माण हुआ था। उसी समय ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी। लेकिन शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके परिणामस्वरूप बरसात होने के पहले ही इस वर्ष एक कक्ष की छत भरभरा कर गिर गई। शेष कमरे भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। जिससे आगामी शिक्षण सत्र में बच्चों को पढ़ने की समस्या उत्पन्न हो गई है। गनीमत है कि स्कूल बंद चल रहे हैं अन्यथा बडा हादसा हो सकता है।