रायबरेली
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तों का ताँता शिव मंदिरों पर सुबह भोर से ही लग गया। वही इंद्रदेव भी काफी प्रसन्न है। देर रात से लेकर अब तक बारिश हो रही है। छोटे-छोटे ओले भी दिखाई पड़े जो की फसलों के लिए काफी नुकसानदायक है बैरीहार निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह, सराँय के निवासी देवेंद्र सिंह, पूरे शुक्लन, बेहीखोर, जलालपुर, स्थानीय प्रमोद शुक्ला ने बताया कि फसलों को खासा नुकसान हुआ हैं।
शहर के सभी शिव मन्दिर में भक्तों ने सुबह से ही लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करी, वही मंदिर तक पहुंचने में भक्तों को खाशी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में कम होती नही नजर आ रही है। टाँघन के झारखंडेश्वर, सराँय के सिद्धेश्वर मंदिर, नवाबगंज के शिव मंदिर में,जगतपुर के सबसे पुराने बडे शिव मंदिर, सुल्तानपुर जनौली के शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा । वही लाखों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट