बारिश से कई इलाकों में गुल रही बिजली, परेशान हुए लोग
रायबरेली-जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। बुधवार की सुबह से बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई। इससे तापमान लुढ़क गया जिसके कारण जिले में ठंड की में इजाफा हो गया। लोगों ने आलमारी में रखे अपने गर्म कपड़े भी निकाल लिए। वहीं शहर में हुए बूंदाबांदी से कई जगह सड़कों पर फिसलन बढ़ गई। लोग संभलते हुए और ठिठुरते हुए अपने गंतव्य को आते-जाते नजर आए। सुबह से बूंदाबांदी से शहर के बाजार भी सूने नजर आए।
बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते शहर से लेकर गाँव मे आम जनजीवन प्रभावित रहा। शहर में बारिश होने से लोग ठिठुरते नजर आए। शहर से गाँव मे लगातार हो रही रिमझिम और तेज हवाओं के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली। बुधवार की सुबह से तेज हवाओं के बीच गरज के साथ बौछार गिरे। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हुई, फिलहाल बरसात और बढ़ी ठंड के कारण लोग घर मे ही अपने को सुरक्षित किए रहे।
बरसात व बढ़ी गलन ने लोगो को घरों में किया कैद
Click