बरेली वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा दंगा नियंत्रण रिहर्सल कराया गय

59

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना बारादरी क्षेत्र में संजयनगर तिराहा पर थाना इज्जतनगर थाना बारादरी पुलिस फोर्स का दंगा नियंत्रण रिहर्सल कराया गया तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित पुलिसकर्मियों का दंगे के दौरान घटना स्थल पर पहुँचने का रिस्पांस टाइम चैक किया गया। जिसे और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे लाउडहेलर, टॉर्च, पम्प एक्शन गन, एन्टी राइट गन आदि तथा डियूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु उपयोग में आने वाले बॉडी प्रोटेक्टर, हेल्मेट ,डंडा तथा पॉलीकार्बोनिक शील्ड आदि को भी चैक किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय , प्रभारी निरीक्षक बारादरी व प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संगीता सिंह

Click