मवई-अयोध्या। भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने विकास खण्ड मवई के बसौढी में बनकर तैयार हॉट बाजार व इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया।ग्राम पंचायत बसौढ़ी में तमसा नदी किनारे नाबार्ड एवं वित्त आयोग के कन्वर्जेंस से निर्मित हुआ ग्रामीण हाट बाजार का बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया। खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव को बुके भेंटकर स्वागत किया।हॉट बाजार में 15 लाख रूपये की लागत से दुकानों के लिए दो शेड युक्त स्थल,एक कार्यालय, साइकिल स्टैंड,सामुदायिक शौचालय,दो नायड पिट बनाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक श्री यादव ने कहा इस हॉट के बन जाने से आसपास के किसानों को अपनी फल एवं सब्जियों के साथ-साथ अन्य सभी उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही विक्रय करने की सुगम बाजार सुविधा उपलब्ध होगी।और यहाँ तमसा किसानों के जीवन मे खुशहाली लाने का कार्य करेगी।साथ ही विधायक ने व्यापारियों को आवंटन पत्र भी वितरण किये।इस मौके पर नाबार्ड महाप्रबंधक शिखा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड कमलेश यादव,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,शिव कुमार पाठक,श्रीनाथ यादव, राम प्रेस यादव,सुनील मिश्रा,सहायक विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, राजेश यादव,महंत वेद मुनि महराज,टीए आशीष तिवारी,लाल जी चौरसिया, तेज तिवारी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाजिद खान,गिरधारी यादव,तौसीफ कोटेदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
उद्गम स्थल का हुआ सौंदर्यीकरण
-तमसा उद्गम स्थल का सौंदर्यीकरण भी हुआ है। विधायक ने यहां पर दो लाख की लागत से इंटरलॉकिंग, दो लाख की लागत से खंडजा मार्ग व छह लाख 20 हजार की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का भी लोकार्पण भी किया। चारों तरफ पौध रोपण किया गया है।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट